न्यूजीलैंड की पिचों पर बंटे कप्तान कोहली-उपकप्तान रहाणे

By: Feb 28th, 2020 12:06 am

क्राइस्टचर्च – न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जाना है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने काफी संघर्ष करते हुए नजर आए थे। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे ने दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाजों को कुछ टिप्स दिए हैं। रहाणे ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति और साफ मानसिकता के साथ भारतीय बल्लेबाजों को दूसरे टेस्ट में खेलना होगा। वहीं, कप्तान विराट कोहली से हालांकि रहाणे का विचार कुछ अलग नजर आ रहा है। कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा था कि भारतीय बल्लेबाजों को डिफेंसिव होकर विदेशी पिचों पर नहीं खेलना चाहिए और आक्रामक रुख अपनाना चाहिए। विराट ने चेतेश्वर पुजारा और बाकी बल्लेबाजों को कड़ संदेश देते हुए यह बात कही थी। अब ऐसे में उनका और रहाणे का नजरिया कुछ अलग नजर आ रहा है। उधर, रहाणे ने कहा कि मैं नहीं कह रहा कि हमें ज्यादा आक्रामकता से खेलना होगा, लेकिन ज्यादा इच्छाशक्ति और साफ मानसिकता से हमें मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेरे लिए, एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे लगता है कि आपको गेंदबाज के सामने अपनी इच्छाशक्ति दिखानी होती है। अगर आप एक जगह पर खड़े रहे, तो गेंदबाजों को ज्यादा कुछ बदलने की जरूरत नहीं है। इस तरह की बातों पर हम प्रैक्टिस सेशन में ध्यान दे रहे हैं। साथ ही किस तरह से क्रीज और एंगल का उपयोग करना है उस पर भी ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन आप कितना भी अभ्यास कर लें, आपको पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए अपने पर विश्वास होना चाहिए। पहले टेस्ट मैच में रहाणे उन बल्लेबाजों में से थे, जिन्होंने विकेट पर टिकने की हिम्मत दिखाई थी। वह हालांकि बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे, लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विकेट पर अच्छा समय बिताया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App