पंजाबी तरानों पर खूब थिरकी मंडी

By: Feb 27th, 2020 12:03 am

पांचवीं सांस्कृतिक संध्या पर करण औजला ने मचाया धमाल

मंडी – अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गानों का खूब तड़का लगा।  पंजाबी स्टार सिंगर करण औजला द्वारा पेश किए गए एक-एक गाने पर मंडी के युवा जमकर थिरके। स्टार कलाकार करण औजला के गीतों पर लोग जमकर थिरके। उन्होंने झांझर, चिट्टा कुर्ता, लाल आंखें, हिंट व डाँट इट लुक आदि गाने पेश कर खूब वाहवाही लूटी। जानकारी के अनुसार पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर शिरकत की। इस दौरान शिवरात्रि महोत्सव मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व संध्या के कार्यक्रमों का आगाज शहनाई वादन से हुआ। इसके बाद अरुण सरस्वती विद्या मंदिर मंडी, दिव्य ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल मंडी द्वारा डांस, कुल्लू जिला के बाशिंग की भुवनेश्वरी संस्कृति डल, शिमला के नितिन कौशल, बाशिंग के पवन म्यूजिकल ग्रुप, हमीरपुर के सन्नी कुमार, सुंदरनगर के कुलभूषण चब्बा, बिलासपुर के अभिषेक सोनी व राखी गौतम ने पहाड़ी व हिंदी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा ऊना के गुरप्रीत सिंह, रोहित ठाकुर, सुंदरनगर के ज्योति देवी, बल्ह की डिंपल शर्मा, थुनाग की सुमन शर्मा, पद्धर से मुकुल शर्मा, शिमला से जतिंद्र कुमार, डीसी ऑफिस मंडी से कुलभूषण, शिमला की  पूजा वर्मा द्वारा डांस, सिरमौर की रीना ठाकुर, शिमला की कृष्ण वर्मा, थाईलैंड डांस ऑफ थाउजैंट हैंड टीम द्वारा डांस और नटराज मंडी के कलाकारों ने शान डांस प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाई। इस दौरान पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App