पंजाब एग्रो का ‘पंजाब किन्नू’ लांच

By: Feb 10th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ –देश में सिटरस फलों को पसंद करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पंजाब एग्रो  ने ‘पंजाब किन्नू’ के तौर पर ब्रांडेंड फू्रट्स की नई शुरुआत हुई है, जो कि क्वालिटी और शुद्धता के मामले में बेजोड़ है। पंजाब एग्रो के प्रमुख ब्रांड फाइव रिवर्स द्वारा ‘पंजाब किन्नू’ का लांच क्वालिटी एग्रो उत्पादों की मार्केटिंग करते हुए एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। पंजाब एग्रो का लक्ष्य है कि ऐसे एग्री उत्पादन किए जाएं, जो कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करें। पगरेक्सको, भारत के पहले ब्रांडेड फल को पेश करके एक प्रमुख कंपनी के तौर पर उभरी है। पंजाब किन्नू, फलों का एक खास ब्रांड है जो कि हाईजीन, स्वाद और गुणवत्ता के मामले में किन्नू की अन्य किस्मों से पूरी तरह से अलग पहचाना जाएगा। रेसीड्यूज (अवशेष) फ्री पंजाब किन्नू जल्द ही अपनी ब्रांड सील के साथ सभी प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा, जिससे ग्राहक इसे आसानी से पहचान सकेंगे।

क्या कहते हैं प्रबंध निदेशक

इस बारे में बात करते हुए मंजीत बराड़, प्रबंध निदेशक, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कारपोरेशनन ने कहा कि हमारा प्रयास हमेशा ताजगी और पौष्टिक तत्वों से भरपूर बेहतरीन फलों की पेशकश करना रहा है। पंजाब किन्नू अपने इन सभी गुणों को स्थापित करता है और ये हमारे ग्राहकों के स्वाद पर भी खरा उतरता है। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि फलों का हमारा ब्रांड पूरी तरह से कीटनाशक मुक्त है, जो आपके परिवार के प्रत्येक सदस्य को यकीनी तौर पर पसंद आएगा। पगरेक्सको ने पंजाब के किन्नू क्षेत्रों में फलों को एकत्र करने, छंटाई, बाजार के लिए तैयार करने और पैकेजिंग के लिए उत्पादकों को छह कॉमन सुविधा सेंटर्स प्रदान किए हैं। किन्नू बागबानों को उनके किन्नू का सर्वाधिक मूल्य प्रदान करने के लिए पगरेक्सको अपने फाइव रिवर्स ब्रांड के तहत ब्रांडिंग करने में भी हर संभव मदद कर रहा है। किन्नू की मांग न केवल स्थानीय या देशभर के बाजार में बढ़ रही है, बल्कि मध्य पूर्वी देशों को भी इस फल की लोकप्रियता और स्वास्थ्य लाभ का एहसास हुआ है और मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। पंजाब किन्नू के लांच के साथ पगरेक्सको राष्ट्रीय बाजार और दुनिया भर में इस शानदार वंडर फू्रट से हमारे स्वास्थ्य को होने वाले लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App