पंजाब का पहला फिल्म फेस्टिवल 16 मार्च से

By: Feb 5th, 2020 12:02 am

पर्यटन मंत्री के नेतृत्व में फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने मीटिंग कर लिया फैसला

चंडीगढ़ – पंजाब सरकार द्वारा पहला दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 16 और 17 मार्च को आईकेजी पीटीयू कपूरथला में करवाया जाएगा। मंगलवार को पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में पंजाब फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन, एसएएस नगर मोहाली और नॉर्थ जोन फिल्म और टीवी कलाकार एसोसिएशन, मोहाली के प्रतिनिधियों के साथ हुई मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व में करवाया जाने वाला यह मेला पंजाबी मातृभाषा को समर्पित होगा। पहले यह मेला 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मौके करवाए जाने का प्रस्ताव था, परंतु तैयारियों के लिए समय की कमी के कारण यह मार्च में करवाया जाएगा। यह मेला पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा पंजाब फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन, एसएएस नगर मोहाली और नॉर्थ जोन फिल्म और टीवी कलाकार एसोसिएशन, मोहाली के सहयोग से करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाबी फिल्म उद्योग से संबंधी दस्तावेजी फिल्म तैयार की जा रही है, जो इस मेले के दौरान विशेष तौर पर दिखाई जाएंगी। मेले के दौरान पंजाबी फिल्मों की अलग-अलग कैटागिरियों के अनुसार इनाम दिए जाएंगे और कलाकारों को बैस्ट अभिनेता, बेस्ट ऐक्टरस, कॉमेडी कलाकार, सहायक कलाकार आदि की अलग-अलग के अनुसार इनाम दिए जाएंगे। इस मौके पर अन्यों के अलावा राहुल तिवाड़ी सचिव रोजग़ार सृजन विभाग, लखमीर सिंह अतिरिक्त डायरेक्टर पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग, मुनीश साहनी प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर, चरनजीत सिंह वालिया पंजाब फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन, हरमनप्रीत सिंह प्रोड्यूसर, मलकीथ रौनी कलाकार, जेएस चीमा डायरेक्टर- प्रोड्यूसर, हरबखश सिंह लाटा डायरेक्टर -प्रोड्यूसर, दलजीत अरोड़ा प्रेस सचिव नॉर्थ जोन फिल्म और टीवी कलाकार और पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग के अधिकारी भी हाजिर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App