पब्लिक को सिखाओ मत; सीखते जाओ, वरना जनता ही सिखा देगी

By: Feb 28th, 2020 12:03 am

पीटरहॉफ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंत्री-विधायकों को नसीहत

शिमला – मिशन 2022 को फतह करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया है। उन्होंने अपने मंत्री-विधायकों को नसीहत दी है कि पब्लिक को सिखाओ मत, बल्कि उनसे सीखो। वरना आप लोग अपनी भाषणबाजी झाड़ते रहे तो जनता आपको 2022 के विधानसभा चुनाव में सीखा देगी। जेपी नड्डा ने कहा कि यह पब्लिक है सब जानती है, इसलिए उनकी ज्यादा सुनो अपनी कम सुनाओ। क्योंकि पब्लिक नेताओं की कहानियां सुनना चाहती, बल्कि उनसे काम के परिणाम चाहती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शिमला पहुंचे जेपी नड्डा ने अपने नागरिक अभिनदंन के तुरंत बाद भाजपा के मंत्री-विधायकों व पूर्व प्रत्याशियों से बैठक की। इस दौरान दून के विधायक परमजीत पम्मी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से अगले चुनावों में जीत का मंत्र पूछा। इसके बाद जेपी नड्डा ने अपने नेताओं को एक के बाद एक कई नसीहत दे डाली। पीटरहाफ में आयोजित बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना था कि जनता ने आप लोगों को चुनकर मौज-मस्ती के लिए नहीं भेजा है। इसलिए सैर-सपाटे और दूसरे कार्यक्रमों को त्याग कर ज्यादा से ज्यादा समय जनसेवा को समर्पित करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब राजनीति के मायने बदलने लगे हैं। अब चुनावों में वही लोग होंगे, जो जनता के काम के लिए उनके घर-द्वार तक जाएंगे। इसलिए इस प्रथा को बंद किया जाए कि लोग अपने कामों के लिए नेताओं के चक्कर काटे। जनता को अपने कार्यों के लिए विधायक-मंत्री व पार्टी कंडीडेट अपने घर में बुलाए। बल्कि गांव-शहर जाकर जनता की समस्याओं का मौके पर निपटारा करें। जेपी नड्डा ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों ने अपना विधायक चुना है। इस कारण आप सभी को कई फोन आएंगे। सैकड़ों लोग हर दिन काम बताएंगे। इन सभी के फोन सुनन और काम करना बेशक आसान नहीं है, लेकिन प्रयास किया जाए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के फोन सुने और ज्यादा से ज्यादा काम हो सके। इसके लिए सभी को अपना शैडयूल तय करना होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना था कि प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने जनहित में कई बेहतरीन योजनाएं आरंभ की है। सरकारों के पास बजट की कोई कमी नहीं है। कमी सिर्फ हमारी इच्छाशक्ति में हो सकती है। लिहाजा सैर-सपाटे की बजाए ज्यादा से ज्यादा समय अपने क्षेत्र में सरकारी स्कीमों को लाने और बजट लाने के लिए दें। जेपी नड्डा की इस पाठशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल सहित सभी मंत्री-विधायक व वर्ष 2017 विधानसभा चुनावों के प्रत्याशी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App