परीक्षा सिर पर और टीचर गए टे्रनिंग पर

By: Feb 19th, 2020 12:01 am

सोलनएक ओर जहां बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सरकार शिक्षा विभाग कड़े नियम बना रही है, वहीं अध्यापकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम रख कर स्वयं ही उन्हें स्कूलों से दूर कर रही है। ताजा फरमान के अनुसार प्रदेश के शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों को पत्र जारी कर अध्यापकों को निष्ठा ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए प्रतिनियुक्ति पर बुलाया जा रहा है। ट्रेनिंग प्रोग्राम 18 से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाना है। इसको लेकर सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों हैडमास्टर को पत्र भेज दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मार्च माह के प्रथम सप्ताह से दसवीं जमा दो कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ होनी हैं। इन परीक्षाओं को लेकर कड़े नियम बनाए गए हैं और यहां तक कि स्कूलों में वार्षिक समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों पर भी पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है, लेकिन सरकार शिक्षा विभाग अपने ही बनाए नियमों निर्देशों को दरकिनार कर रहा है। जानकारी के अनुसार पहली से दसवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले अध्यापकों के लिए निष्ठा ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाना है। पहले यह प्रोग्राम 17 से 22 फरवरी तक आयोजित किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया। हालांकि नए जारी फरमान के बीच अब यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 18 से 23 फरवरी तक आयोजित होगा। इसको लेकर शिक्षा खंड स्तर पर सभी विद्यालयों के मुखिया को पत्र जारी कर दिए गए हैं और अध्यापकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि यह ट्रेनिंग सभी अध्यापकों के लिए अनिवार्य है और ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ सकता है।

12 फरवरी को खुले शीतकालीन स्कूल

दिसंबर से आरंभ हुए शीतकालीन अवकाश के बाद 12 फरवरी से एक बार फिर से स्कूल खुले हैं। उधर, ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए यह समय विद्यार्थियों के लिए काफी निर्णायक है और स्कूलों में भी अंतिम रिवीजन जारी है। ऐसे में बच्चों के भविष्य से खिलबाड़ भी साबित हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App