पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत

By: Feb 19th, 2020 12:03 am

ट्रंप के दौरे से पहले आर्थिक मोर्चे पर हलकान मोदी सरकार के लिए अमरीका से आई अच्छी खबर

नई दिल्लीअर्थव्यवस्था की पतली हालत पर लगातार विपक्ष के निशाने पर चल रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए एक अच्छी खबर आई है। भारत अर्थव्यवस्था के मामले में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ दुनिया में 5वें नंबर पर आ गया है। अमरीकी राष्ट्रपति छोनाल्ड ट्रंप के भारत दौर से ठीक पहले अमरीकी थिंक टैंक वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने 2019 की रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक भारत की जीडीपी पिछले साल 2.94 लाख करोड़ डालर (209 लाख करोड़ रुपए)के स्तर पर पहुंच गई। ब्रिटेन 2.83 लाख करोड़ डालर की इकॉनोमी के साथ छठे और फ्रांस 2.71 लाख करोड़ डालर के साथ सातवें नंबर पर रहा। 2018 में भारत सातवें नंबर पर था। ब्रिटेन का तब पांचवां और फ्रांस का छठा रैंक था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब पुरानी नीतियों की बजाय ओपन मार्केट इकॉनोमी में खुद को डिवेलप कर रहा है। भारत में 1990 के दशक में आर्थिक उदारीकरण शुरू हुआ था। उस वक्त इंडस्ट्री पर नियंत्रण कम किया गया। विदेशी व्यापार और निवेश में भी छूट दी गई और सरकारी कंपनियों का निजीकरण शुरू हुआ था। इन वजहों से भारत की आर्थिक विकास दर में तेजी आई। वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक भारत का सर्विस सेक्टर दुनिया के तेजी से बढ़ते सेक्टर में से एक है। देश की इकॉनोमी में इसका 60 फीसदी और रोजगार में 28 फीसदी योगदान है। मेन्युफैक्चरिंग और एग्रीकल्चर भी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अहम सेक्टर हैं। वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू को भी चालू वित्त वर्ष  (2019-20) में भारत की जीडीपी ग्रोथ पांच फीसदी रहने की उम्मीद है। यह 11 साल में सबसे कम होगी। 31 जनवरी को पेश आर्थिक सर्वेक्षण में भी पांच फीसदी ग्रोथ का अनुमान ही जारी किया गया था। सर्वे में कहा गया कि ग्लोबल ग्रोथ में कमजोरी की वजह से भारत भी प्रभावित हो रहा है। फायनांशियल सेक्टर की दिक्कतों के चलते निवेश में कमी की वजह से भी चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ घटी, लेकिन जितनी गिरावट आनी थी, आ चुकी है। अगले वित्त वर्ष से ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। सरकार ने 2025 तक पांच लाख करोड़ डालर (355 लाख करोड़ रुपए) की इकॉनोमी तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया है।

चिदंबरम को दस्तावेज सौंपे सीबीआई

नई दिल्ली दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को सीबीआई को आदेश दिया कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में आरोपपत्र के साथ दाखिल दस्तावेजों में से कुछ दस्तावेज पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम को मुहैया कराए जाएं। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई करते हुए सीबीआई को ये निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App