पीजीआई चंडीगढ़ में एलआईसीयू का शुभारंभ

By: Feb 6th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – पीजीआई चंडीगढ़ के हेपेटोलॉजी विभाग ने पुनर्निर्मित लीवर गहन चिकित्सा इकाई (एलआईसीयू) कांप्लेक्स का उद्घाटन किया। न्यूएलआईसीयू कांप्लेक्स एक एयर हैंडलिंग यूनिट से लैस हैए जिसमें उच्च दक्षता पार्टिकुलेट एयर  फिल्टर है और यह एयरबोर्न सूक्ष्मजीवों से संक्त्रमण और संदूषण से सर्वोत्तम सुरक्षा प्रदान करता है। लीवर आईसीयू कॉम्प्लेक्स को नए उपकरणों जैसे कि नए मॉनिटरए ब्लड गैस एनालाइज़र, कंप्रेशन डिवाइस, सिरिंज पंप आदि के साथ अपग्रेड किया गया है ताकि लिवर सिरोसिस के गंभीर रूप से बीमार रोगियों को उच्च गुणवत्ता की देखभाल प्रदान की जा सके। पुनर्निर्मित एलआईसीयू परिसर का उद्घाटन आज पीजीआई के निदेशक डाक्टर जगत राम की ओर से किया गया थाए उन्होंने इस मौके पर कहा कि जिगर की बीमारी के रोगियों की उच्च गुणवत्ता से देखभाल का प्रावधान बहुत ही आवश्यक है और एलआईसीयू टीम द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवा की सराहना की। इस मौके पीजीआई के प्रॉफेसर आरके  धीमान ने गंभीर रूप से बीमार मरीजों और सिरोसिस के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई। यूनिट के प्रमुख प्रो. वीरेंद्र सिंह  ने कहा कि पीजीआई में बढ़ते रोगी के भार से निपटने के लिए संक्त्रमण नियंत्रण और उन्नत सुविधा की बहुत आवश्यकता है। विभाग के अन्य संकायों, प्रोफेसर अजय दुसेजा, डा. सुनील तनेजा, डॉ मधुमिता, प्रेम कुमार, डा. निपुण वर्मा और डॉ अर्का डे ने गणमान्य लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App