पुलवामा हमले को लेकर कश्मीर में एनआईए के छापे जारी

By: Feb 29th, 2020 1:30 pm
 

कश्मीर के पुलवामा जिले में गत वर्ष केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापे की कार्रवाई शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने पुलवामा जिले के बकरीपोरा तथा हाजीबल में आतंकवादियों के घरों पर छापे मारे। एनआईए अधिकारियों ने शुक्रवार को जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी शकीर बशीर माग्रे को गिरफ्तार किया था।
माग्रे गत वर्ष अवंतीपोरा में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ जवानों के वाहन से आरडीएक्स लदी कार को टकराने वाले आतंकवादी आदिल अहमद डार की सहायता का आरोपी है। शकीर हाजीबल काकपोरा का निवासी है और इसने पुलवामा में कथित तौर पर आतंकवादियों को आश्रय तथा अन्य सहायता मुहैया करायी थी।उल्लेखनीय है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि इस हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में मार दिया गया है।एनआईए ने इस मामले को अपने हाथ में लेने के बाद से घाटी में छापे मार कर कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App