पेंशन का हो स्थायी समाधान

By: Feb 6th, 2020 12:01 am

परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने सरकार-निगम प्रबंधन से उठाई मांग

कांगड़ा – पेंशनरों को दिसंबर महीने की पेंशन जनवरी की 28 तारीख को लेट मिलने पर हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने निगम प्रबंधन के प्रति खेद व्यक्त किया है। इस कारण पेंशनरों का अपना जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। बुधवार को हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच संचालन समिति की बैठक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चमन लाल पुंडीर की अध्यक्षता में कांगड़ा में हुई। इस दौरान बैठक में एचआरटीसी पेंशनर्ज की पेंशन व अन्य पेंडिंग वित्तीय लाभों के भुगतान हेतु गंभीरता से चर्चा हुई। निगम की पेंशनरों की चिरकाल से लंबित चली आ रही पेंशन का स्थायी समाधान, 27 प्रतिशत महंगाई भत्ते का एरियर, आठ प्रतिशत भत्ते का भुगतान, वर्ष 2016 से लंबित लीव-एन-कैशमेंट, जुलाई, 2017 के बाद लंबित गे्रच्युटी व संशोधित पेंशन का ऐरियर आदि मुख्य मांगों का राज्य सरकार व निगम प्रबंधन द्वारा सकारात्मक कार्रवाई न करने पर पेंशनरों ने आक्रोश जताया। इस संदर्भ में प्रदेश कार्यकारिणी की प्रदेश स्तरीय बैठक 15 फरवरी को नालागढ़ में निर्धारित की गई है, जिसमें अगली रणनीति तैयार की जाएगी। पेंशनरों ने कहा कि यदि निगम प्रबंधन व राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र के दौरान उक्त मांगों का हल नहीं किया गया, तो निगम के पेंशनरों को विवश होकर कठोर कदम उठाना पड़ेगा। पेंशनरों ने आरोप लगाया कि मंच द्वारा बार-बार मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व निगम प्रबंधन को ज्ञापन दिए गए, जिस पर मात्र खाली आश्वासन ही दिए जाते रहे हैं। बैठक में हिमाचल परिवहन सेवानिवृतत कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेश महामंत्री वीर सिंह चौहान, मुख्य सलाहकार मधु सूदन शर्मा, संगठन मंत्री कुलदीप गुलेरिया, कोषाध्यक्ष किशोरी लाल धनोटिया, लेखा परीक्षक ओम प्रकाश वर्मा, हरनाम सिंह जरयाल, संसार पठानिया, जोगिंद्र पठानिया, कृपाल सिंह, निर्मल सिंह, राज कुमार, अरविंद गुप्ता, कस्तूरी लाल, अश्वनी कुमार, मोहन लाल, अनिता देवी, गुड्डो देवी, विमला देवी, अमृति देवी, नर्वदा देवी सहित आदि सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App