पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन में चेतना फर्स्ट

By: Feb 29th, 2020 12:22 am

महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

बीबीएन –महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर स्कूल ऑफ  बेसिक एंड एप्लाइड साइंस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित  किए गए।  विज्ञान में महिलाएं विषय पर आयोजित कार्यक्रम का मकसद जहां विज्ञान के क्षेत्र में सक्रिय रूप से सम्मिलित रही महिलाओं को समर्पित रहा वहीं अन्य महिलाओं को विज्ञान गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना भी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने किया जबकि विशेष अतिथि के रूप में पीजी कालेज कालका प्रधानाचार्य कुसुम आध्य, पीजी कालेज नालागढ़  प्रधानाचार्य सुनीता सिंह, उपप्रधानाचार्य डा. बीएस राठौर ने शिरकत की व मुख्य वक्ता के रूप में पंजाब विवि चंडीगढ़ के बॉयोकैमिस्ट्री विभाग के प्रो. रजत संधीर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ  बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के निदेशक डा. संजय पंवर व रजिस्ट्रार डा. वीके वत्स उपस्थित रहे। मुख्यातिथि प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजन विद्यार्थियों के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ज्ञान एवं कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण स्रोत साबित होते है। वर्तमान समय में महिलाओं पुरूषों के साथ कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में उन्नति कर रही है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने आए हुए मेहमानों तथा स्कूल व कालेजों के अध्यापकों व विद्यार्थियों का स्वागत किया और कहा कि डा. गुप्ता ने बारहवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी व साथ ही साथ परीक्षा के बाद महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता प्रो. रजत संधीर ने युवाओं को संबोधित करते हुए मानव मस्तिष्क की विशेषताओं और कार्यों के बारे में विस्तार बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव भी साझे किए। स्कूल ऑफ  बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के निदेशक डा. संजय पंवर ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी और विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विज्ञान दिवस की बधाई दी। धन्यावाद ज्ञापन डा. शिव गिरि द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव डा. केसी यादव रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों निदेशक, प्राध्यापक, स्टाफ  सदस्य व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में ये रहे विजेता

इस अवसर पर विषय से संबंधित क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, जनरल एप्टीटूड आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्थानीय स्कूलों व कालेजों के 150 से अधिक विद्यार्थियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में साक्षी यश (कालका कालेज) प्रथम, कौशल, निखिल (स्कूल आफ फार्मेंसी)द्वितीय, आरजू, रामा, प्रथम, (स्कूल ऑफ  बेसिक एंड एप्लाइड साईस)व काजल, लता, (कालका कॉलेज) तृतीय स्थान पर रहे।  पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता में चेतना कुंडला (स्कूल ऑफ  बेसिक एंड एप्लाइड साइंस)प्रथम, मुस्कान सिंह (स्कूल आफ  लॉ) द्वितीय, वंदना व बबीता (कालका कालेज) तृतीय स्थान पर रहे। जनरल एप्टीटूड प्रतियोगिता में पीयूष शर्मा प्रथम अनिल कुमार द्वितीय व पूजा शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को विवि प्रबंधन ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App