प्रदेश में 160 सड़कें यातायात के लिए बंद

By: Feb 24th, 2020 12:01 am

शिमला- हिमाचल प्रदेश में अभी भी 160 सड़कें यातायात के लिए बदं पड़ी हुई है। लाहुल-स्पीति में सबसे ज्यादा 155 सड़कों पर यातायात ठप है। इसके अलावा ताजा बर्फबारी ने चंबा, डोडरा क्वार व किन्नौर में कई सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी हैं। बर्फवारी के कारण तीन नेशनल हाई-वे सहित एक स्टेट हाई-वे पर भी वाहनों की आवाजाही थमी हुई है। राज्य आपदा प्राधिकरण के अनुसार लाहुल-स्पीति में 155 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। इसके अलावा लाहुल में दो एनएच व एक स्टेट हाई-वे भी अवरूद्व है। चंबा में बर्फवारी के चलते तीन मार्ग हैं। डोडरा क्वार में एक, मंडी व किन्नौर में भी एक-एक मार्ग पर यातायात बंद चल रहा है। जिला शिमला में रविवार को ओलावृष्टि हुई। हालांकि दिन के समय कुछ देर के लिए ओलावृष्टि के कई स्थानों पर वाहनों के पहिए थमे दिखे, मगर ओले पिघलते ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई। उधर, प्रदेश में इस विंटर सीजन के दौरान अब तक 263 करोड़ का नुकसान हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा लोक निर्माण विभाग को 173 करोड़ की चपत लग चुकी है। वहीं, चंबा में छह डीटीआर बंद हैं। ट्रासफार्मर के बंद होने से लोगों को सर्द रातें अधेरे में काटनी पड़ रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App