प्रधानमंत्री मोदी बोले, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

By: Feb 29th, 2020 4:22 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, विकास का एक्सप्रेसवे साबित होगा और रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने दशकों में वो दिन भी देखे हैं जब बुंदेलखंड के नाम पर, किसानों के नाम पर हज़ारों करोड़ के पैकेज घोषित होते थे, लेकिन किसान की जेब तक कुछ नहीं पहुंचता था. अब उन दिनों को हम पीछे छोड़ चुके हैं. दिल्ली से निकलने वाली पाई-पाई उसके हकदार तक पहुंच रही है.उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि द्वारा एक वर्ष में देश के करीब 8.5 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातें में सीधे 50,000 करोड़ से अधिक की राशि जमा हो चुकी है. चित्रकूट सहित पूरे यूपी के 2 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के खाते में भी करीब 12 हज़ार करोड़ रुपये जमा हुए हैं. आप कल्पना कर सकते हैं, 12 हज़ार करोड़ रुपये, सिर्फ एक वर्ष में. वो भी सीधे बैंक खाते में, बिना बिचौलिए के, बिना किसी भेदभाव के.प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए बीते 5 वर्षों में बीज से बाजार तक अनेक फैसले लिए गए हैं. MSP को डेढ़ गुना करना हो, सॉयल हेल्थ कार्ड हो, यूरिया की 100% नीम कोटिंग हो, दशकों से अधूरी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करना हो. किसानों की आय बढ़ाने की अहम यात्रा का, आज भी एक अहम पड़ाव है. हमारे देश में किसानों से जुड़ी जो नीतियां थीं, उन्हें हमारी सरकार ने निरंतर नई दिशा दी है. उन्हें किसानों की आय से जोड़ा है. सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसान की लागत घटे, उत्पादकता बढ़े और उपज के उचित दाम मिले.पीएम मोदी ने कहा कि किसान अब तक उत्पादक तो था ही, अब वो FPO के माध्यम से व्यापार भी करेगा. अब किसान फसल भी बोएगा और कुशल व्यापारी की तरह मोल-भाव करके अपनी उपज का सही दाम भी प्राप्त करेगा. थोड़ी देर पहले ही यहां देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए, किसानों को सशक्त करने के लिए 10 हज़ार FPO यानी किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना भी लॉन्च की गई है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App