फेल छात्रों को मिलेगा चांस

By: Feb 26th, 2020 12:01 am

 पांचवी, आठवीं के स्टूडेंट दो महीने के भीतर फिर देंगे परीक्षा

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पांचवीं और आठवीं कक्षा के फेल छात्रों को इस बार पास होने का एक सुनहरा मौका देगा। फेल छात्रों की दो माह के अंदर दोबारा परीक्षा देनी होगी। इस चांस में यदि वे पास हो जाते हैं, तो ठीक, अन्यथा उन्हें दोबारा पिछली कक्षा में बैठना होगा। शिक्षा विभाग ने इसे लेकर रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है। बता दें कि पहले पांचवीं और आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए फेल होने का प्रावधान खत्म कर दिया गया था, उन्हें ग्रेड मार्क्स दिए जाते थे। इस बार से यह फिर शुरू कर दिया गया है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा ली जाने वाले पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट पास-फेल में निकाला जाएगा। ऐसे में छात्रों को इस बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। जो छात्र किसी कारणवश पांचवीं और आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सकेंगे, उन्हें पास होने का एक मौका अलग से दिया जाएगा। छात्रों को दो माह के अंदर दोबारा परीक्षा से गुजरना होगा। बता दें कि पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को कई वर्षों से प्रश्रपत्र बोर्ड से डाले जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App