बजट में सभी वर्गों पर नजर

By: Feb 22nd, 2020 12:02 am

सीएम खट्टर ने पहली बार बजट तैयार करने से पहले विभिन्न हितधारकों से लिए सुझाव

चंडीगढ़  – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए राज्य के इतिहास में पहली बार बजट तैयार करने से पहले विभिन्न हितधारकों से सुझाव लिए गए हैं और आने वाला बजट सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को करनाल में पंचायत भवन परिसर में विकास कार्यो की सौगात देने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बजट को तैयार करने में विधायकों, सांसदों, कोर्पोरेटर, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, महिला संगठनों के प्रतिनिधियों, शहरी निकायों व ग्रामीण क्षेत्र के पंचायती राज प्रतिनिधियों से बातचीत की गई व उनके सुझाव लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर सुझाव की झलक बजट में देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा ‘मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ लोग बोगस फर्म बनाकर जीएसटी में धांधली कर रहे हैं। पिछले दिनों करनाल के रामनगर में एक ऐसा धोखाधड़ी का मामला आया था और अब ऐसा ही मामला पानीपत में मिला है। ऐसे फर्जी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा और नाजायज किसी भी व्यक्ति को तंग नहीं होने दिया जाएगा। धोखाधड़ी के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। यहां किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना केन्द्र सरकार की योजना है, केन्द्र योजना में जो भी फेरबदल करेगा, उसे प्रदेश में लागू किया जाएगा। हरियाणा भी केंद्र के निर्देशों अनुसार काम करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम किसान के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार वहन करती है।

सरकार किसानों के हितों के लिए वचनबद्ध

इससे पहले उन्होंने करनाल पंचायत भवन परिसर से करीब 13 करोड़ 26 लाख रुपये के 12 विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 1 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से तैयार दो सडक़ों का उद्घाटन और 10 तीर्थो के नवीनीकरण व सौंदर्यकरण कार्यो का शिलान्यास शामिल हैं। शिलान्यास किए गए विकास कार्यों पर 11 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 49 लाख 79 हजार रुपये की लागत से नीलोखेड़ी विधानसभा के गांव पधाना से गांगर की सडक़ तथा करीब 1 करोड़ 22 लाख 26 हजार रुपये की लागत से संडीर से पधाना की सडक़ का विस्तारीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य का उद्घाटन किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App