बजट सत्र को सवाल भेजें विधायक

By: Feb 6th, 2020 12:01 am

विधानसभा सचिवालय ने सभी एमएलए को भेजी सूचना, 25 से शुरू होगा सेशन

शिमला – बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी विधायकों को सत्र की विस्तृत जानकारी को लेकर सूचना भेज दी गई है। इनसे कहा गया है कि वे विधानसभा सचिवालय को अपने सवाल भेजें, ताकि समय पर सरकार से उनसे जवाब मंगवाए जा सकें। इधर विधानसभा ने अपनी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, उधर राज्य सचिवालय में भी बजट सत्र को लेकर गहमागहमी शुरू हो चुकी है। राज्य सचिवालय में राज्यपाल के बजट अभिभाषण की तैयारी चल रही है। विभागों से इसके लिए सूचनाएं मांगी गई हैं, जिनको एक दस्तावेज में कलमबद्ध किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों से सूचनाएं मांग ली गई हैं, क्योंकि जल्द ही यह दस्तावेज कैबिनेट के पास जाकर फिर राज्यपाल की संस्तुति को जाना है। विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जिससे पहले यह सभी काम निपटाए जाने हैं। इस दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, लिहाजा दस्तावेज को बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वहीं विधानसभा सचिवालय ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अप्रैल महीने तक चलने वाले इस लंबे सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को हर दिन का शेड्यूल बनाना है और इसके लिए न केवल सरकार की ओर से कार्यवाही के लिए प्रस्ताव चाहिएं, बल्कि प्रश्नकाल के लिए विधायकों के सवाल भी चाहिए। इसलिए विधायकों को कहा गया है कि वह जल्द से जल्द सरकार से अपेक्षित सूचना के लिए अपने सवाल भेज दें। सत्तापक्ष व विपक्ष के कई विधायक इन दिनों दिल्ली विधानसभा के चुनाव में डटे हैं। भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के विधायक भी वहां पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसलिए अधिकांश लोग दिल्ली से लौटकर ही अपने सवालों का जखीरा विधानसभा सचिवालय को भेजेंगे।

उपाध्यक्ष हंसराज करेंगे बैठकें

सत्र को लेकर चल रही तैयारियों के बीच विभिन्न कमेटियों की बैठकें विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ही करेंगे। यहां सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं पर अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें भी विधानसभा के उपाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। सदन की कार्यवाही से पहले सभी तैयारियां उनके मार्गदर्शन में ही पूरी की जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App