बद्दी पुलिस थाना का घेराव, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

By: Feb 20th, 2020 12:25 am

बद्दी- औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के एक निजी स्कूल की चार वर्षीय मासूम छात्रा से दरिंदगी के बाद बुधवार को बच्ची के परिजनों व सैकड़ों लोगों ने बद्दी पुलिस थाना का घेराव किया। गुस्साए लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मैनेजमेंट पर लापरवाही का मामला दर्ज करने की मांग उठाई। बच्ची के परिजनों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एक लिखित ज्ञापन एसपी बद्दी को सौंपा। शिकायत में बच्ची के परिजनों ने कहा कि इससे पहले भी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ हुई थी जिसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन को की गई थी। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उस पर एक्शन लेने की बजाए परिजनों पर ही आरोप लगा दिया था कि वह स्कूल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। परिजनों ने कहा कि अगर उस समय स्कूल प्रबंधन कोई उचित कदम उठाता तो आज उनकी चार वर्षीय मासूम दरिंदगी का शिकार नहीं होती। शिकायत में परिजनों ने एसपी बद्दी से मांग उठाई कि वह खुद मामले की जांच करें और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का मामला दर्ज किया जाए। परिजनों ने कहा कि जिस समय बस में उनकी बेटी को बुरी तरह से नोचा गया उस समय बस में दो-तीन अन्य लोग भी थे, जो अभी तक खुले घूम रहे हैं। जनशक्ति मजदूर सभा के प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार चौधरी, बीबीएन इंटक अध्यक्ष गुरमेल चौधरी, शिव सेना सोलन के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार लक्की, पूर्व प्रधान राजेंद्र झल्ला, विरेंद्र चौधरी, राजा चौधरी, पंच कुलदीप सिंह, चैन सिंह, गुरमुख, विकास समेत पुलिस थाना बद्दी पहुंचे सैकड़ों लोगों ने मांग उठाई के मासूम बच्ची को इनसाफ दिलाया जाए। लोगों ने जिला पुलिस को एक सप्ताह में आवश्यक कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है, अगर पुलिस स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का मामला दर्ज नहीं करती और मामले की जांच नहीं करती तो लोग चक्का जाम करेंगे। इस मौके पर एसपी बद्दी रोहित मालपानी के साथ एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा व तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App