बांग्लादेश को चौथा झटका, बिश्नोई को मिला विकेट

By: Feb 9th, 2020 4:44 pm

मौजूदा विजेता भारत बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 47.2 ओवरों में 177 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं टिक पाया. ध्रुव जुरेल ने 22, कप्तान प्रियम गर्ग ने सात, अथर्व अंकोलेकर ने तीन, रवि बिश्नोई ने दो, सुशांत मिश्रा ने तीन और आकाश सिंह ने नाबाद एक रन बनाया. बांग्लादेश की टीम ने इसके जवाब में 14.1 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं. तौहीद हृदॉय (0 रन) और शहादत हुसैन (0 रन) क्रीज पर हैं.

टीम इंडिया 177 रनों पर हुई ऑलआउट

अविषेक दास की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे यशस्वी जासवाल के अर्धशतक के बावजूद भारत को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में 177 रनों पर ढेर कर दिया. सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 121 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 88 रनों की पारी खेलने के अलावा तिलक वर्मा (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 और ध्रुव जुरेल (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया 47.2 ओवर में ढेर हो गई.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App