बायो वेस्ट का प्रबंध नहीं, तो जुर्माना

By: Feb 18th, 2020 12:30 am

इंतजाम न करने वाले शिक्षण संस्थानों की लिस्ट तैयार, जल्द होगी सार्वजनिक

शिमला – राज्य के शिक्षण संस्थानों में बायो वेस्ट का इंतजाम न करने वाले एक हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थानों की लिस्ट तैयार हो गई है। शिक्षा विभाग जल्द ही संस्थानों के नामों के साथ इस लिस्ट को सार्वजनिक करेगा। वहीं स्कूल व कालेज के प्रधानाचार्य से जवाब-तलब भी किया जाएगा। बता दें कि राज्य के कई शिक्षण संस्थान अभी भी ऐसे हैं, जो मिड-डे मील के वेस्ट खाने को सही जगह पर नहीं फेंक रहे हैं। वहीं विभाग के निर्देशों के बाद अभी तक बायो वेस्ट को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं। यही वजह है कि शिक्षा विभाग अब इन स्कूलों के नाम सार्वजनिक कर कारण बताओ नोटिस भी जारी करने वाला है। बता दें कि मिड-डे मील की सर्विंग व कुकिंग की वजह से बढ़ रहे ग्रीन वेस्ट मसले पर गंभीर होते हुए विभाग ने एनजीटी के आदेशों के बाद बायो वेस्ट पर किए गए प्रबंध पर रिपोर्ट भेजने के बारे में कहा है। बता दें कि एकत्रित हो रहा बायोडिग्रेडेबल एंड नॉन डिग्रेडेबल ठोस कूड़ा बड़ी समस्या बनता जा रहा है। वहीं मिड-डे मील योजना के तहत 15 हजार 500 स्कूलों में ग्रीन वेस्ट का उपयुक्त निपटारा नहीं हो रहा है। इसकी वजह से यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। मिड-डे मील प्रदेश के प्राइमरी व अप्पर प्राइमरी स्कूलों के पहली से आठवीं तक के पांच लाख से ज्यादा छात्रों के लिए पकाया व परोसा जाता है। इस कार्य के लिए स्कूल प्रबंधन कमेटियों ने 21 हजार 753 मिड-डे मील वर्कर तैनात किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलो को इन गड्ढों में ग्रीन वेस्ट डालकर इसे अच्छी तरह ढकने के लिए भी कहा है, ताकि इससे तैयार होने वाली खाद का इस्तेमाल स्कूल के किचन गार्डन में किया जा सके।

गड्ढा खोद डंप करना होगा ग्रीन वेस्ट

शिक्षा विभाग ने मिड-डे मील योजना के तहत खराब सब्जियों, फलों एवं व्यर्थ भोजन से तैयार हो रहे ग्रीन वेस्ट को ठिकाने लगाने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। जिन स्कूलों ने अभी तक वेस्ट खाने को फेंकने के निपटारे के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं, उन्हें स्कूलों के समीप गड्ढा खोद कर इसे डंप करने के लिए कहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यह भी सुनिश्चित करें कि इसकी वजह से प्रदूषण तो नहीं फैल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App