बिहार में एनआरसी लागू न करने का प्रस्ताव पास

By: Feb 26th, 2020 12:03 am

पटना – बिहार विधानसभा ने सोमवार को राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को राज्य में लागू नहीं करने और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) को 2010 के प्रारूप के अनुसार ही तैयार कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया। विधानसभा में भोजनावकाश के बाद वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश होने के बाद सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सभी दलों की सहमति से प्रस्ताव पेश किया कि ये सदन सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करती है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) में ट्रांसजेंडर को भी जोड़ा जाए और 2010 की तर्ज पर ही एनपीआर तैयार हो। सदन ये भी प्रस्ताव पारित करती है कि बिहार में एनआरसी की कोई जरूरत नहीं है। सदन ने सर्वसम्मति से दोनों प्रस्तावों को पारित कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App