बोट घाट पर सतलुज की आरती आज

By: Feb 24th, 2020 12:23 am

नाले के नौण के पास होगा भव्य आयोजन, हिंदू-मुस्लिम एक साथ पूजा कर देंगे भाईचारे का संदेश

बिलासपुर-पिछले साल कुल्लू व मंडी में ब्यास नदी की तर्ज पर  शुरू की गई सतलुज नदी की आरती इस बार भी होगी जिसका गवाह सोमवार को बिलासपुर शहर का हिंदू और मुस्लिम समाज बनेगा। आरती के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं। रंगनाथ मंदिरों के पास नाले का नौण बोट घाट पर आयोजित की जाने वाली आरती का शुभारंभ दोपहर के समय दो बजे हो जाएगा और शाम तक हवन यज्ञ व आरती के साथ समापन होगा। इसमें शहर का प्रबुद्धवर्ग, सामाजिक संस्थाएं और जिला व पुलिस प्रशासन समेत स्थानीय लोग उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। आरती के आयोजन को लेकर रविवार को यहां नाले के नौण के पास रेनबो स्टार क्लब के प्रधान अजय कौशल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से क्लब के संरक्षक एवं रेडक्रॉस अवॉर्डी  शीला सिंह और हिंदू-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की प्रांत महामंत्री निर्मला राजपूत ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि सोमवार 24 फरवरी को नाले का नौण बोटघाट के पास सतलुज आरती की जाएगी। यह आयोजन दोपहर बाद 2ः00 बजे से आरंभ हो जाएगा। सतलुज आरती के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग लिया जाएगा। यह आयोजन रेनबो स्टार क्लब व लाडली फाउंडेशन, हिंदू-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और आयूषी इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग डियारा सेक्टर के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों के लोग एक साथ इकट्ठे होकर सतलुज आरती कर पूरे देश व प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम एकता भाईचारा का संदेश देंगे तथा इतिहास रचेंगे। इस आयोजन में गणेश पूजन, स्वास्तिक वाचन व कलश पूजन होगा और इसके बाद हवन यज्ञ में आहुतियां डाली जाएंगी। इस सारी प्रक्रिया के बाद शाम के वक्त सतलुत नदी की आरती की जाएगी।  शहर की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी अनिता, रश्मि गौतम, नंद लाल राणा, निर्मला राजपूत, रोशन लाल, शीला सिंह, अजय कौशल और वासुदेव ने बताया कि गंगा आरती की तर्ज पर बिलासपुर जिला में सतलुज नदी की आरती आरंभ की गई है। व्यास ऋर्षि के नाम से प्रसिद्ध बिलासपुर शहर के इतिहास में दूसरे साल भी सतलुज नदी की आरती की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App