बोडो शांति समझौता ऐतिहासिक : नड्डा

By: Feb 7th, 2020 1:56 pm
 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को पूर्वोत्तर राज्य के असम में नए शांति समझौते के बीच हस्ताक्षर करने के लिए पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बोडो शांति समझौता ऐतिहासिक बनने जा रहा है।श्री नड्डा ने ट्वीट किया, “असम का कोकराझार इस ऐतिहासिक अवसर पर श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करने के लिये उत्सुक है। बोडो शांति समझौता असम में इतिहास रचने को तैयार है और राज्य उग्रवाद से विकास की ओर अग्रसर होगा।”प्रधानमंत्री ने भी शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, “मैं आज कोकराझार में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करूंगा। हम बोडो समझौते पर सफल हस्ताक्षर करेंगे जोकि दशकों से चली आ रही समस्याओं काे दूर करेगा। ”श्री मोदी ने कहा, “यह शांति और प्रगति के एक नये युग की शुरुआत का प्रतीक है। बोडो समझौते से युवाओं को अपनी आकांक्षाएं पूरा करने में मदद मिलेगी।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App