भगवान राम नहीं हैं ट्रंप, जो स्वागत में 70 लाख खड़े रहें

By: Feb 20th, 2020 12:06 am
File Photo

नई दिल्लीअमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने ट्रंप के स्वागत में 70 लाख भारतीयों के जुटने के दावे को लेकर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि क्या ट्रंप भगवान राम हैं, जो उनके स्वागत में 70 लाख लोग जुटेंगे। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर ने पूछा कि ट्रंप के स्वागत में इतने सारे भारतीयों को क्यों जुटना चाहिए। ट्रंप क्या भगवान राम हैं, वह बस अमरीका के राष्ट्रपति हैं। फिर उनके लिए 70 लाख लोगों को खड़ा करने की क्या जरूरत है। हम हिंदोस्तान के लोग उनकी पूजा करने के लिए खडे़ नहीं होंगे। अधीर रंजन ने कहा कि ट्रंप अपने फायदे के लिए भारत आ रहे हैं। भारत दौरे के दौरान ट्रेड डील न करने वाले बयान को लेकर भी उन्होंने अमरीका पर हमला बोला। अधीर ने कहा कि ट्रंप आ रहे हैं, लेकिन वह ट्रेड डील नहीं करना चाहते हैं। वह अमरीकी उद्योगों के लिए संरक्षण बरकरार रखना चाहते हैं। मतलब वह अमरीका के बाजार में हमें जाने नहीं देना चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App