भटलाहड़ू में बदली नंगी तारें

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

अतिरिक्त सहायक अभियंता चंद्राभ मिश्रा ने टीम के साथ खेतों में जाकर पुराने वायर को बदला

कांगड़ा – विकास खंड कांगड़ा की राजल पंचायत के अंतर्गत गांव भटलाहड़ू में प्रदेश राज्य विद्युत विभाग ने नंगी वायर हटाकर इलाका को खतरे से दूर कर दिया है। नंदरुल के अतिरिक्त सहायक अभियंता चंद्राभ मिश्रा ने अपनी टीम के साथ  औचक  निरीक्षण  करते  हुए पाया कि भटलाहड़ू में खेतों के बीच बनाए गए खुले मुंह वाले कुएं में निकटवर्ती लोगों की एक-डेढ होर्स पावर वाली मोटरें एवं टुल्लू पंप किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं, जहां से लोगों ने कनेक्शन ले रखा है। उस प्लग से लेकर कुएं तक की दूरी लगभग एक सौ बीस मीटर की है। एक्सटेंशन वायर में असंख्य जोड़ पड़े हुए हैं। भगवान दास और अर्जुन सिंह के घर से आने वाली एक्सटेंशन वायर जमीन से मात्र दो अढ़ाई फीट की ऊंचाई पर है और कुएं तक सारी नंगी वायर है, जहां-जहां से इन विद्युत उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लिया था, वहां से वायर को हटाकर उस एरिया को खतरे से दूर कर दिया गया है और अर्जुन सिंह, भगवान दास, वीना देवी, पूर्णी देवी, सीमा देवी, रश्मि देवी, जीवना देवी, अयुध्या देवी और विमला देवी को विद्युत विभाग के कार्यालय में जाकर इसका अलग से सिंगल फेस का एनर्जी मीटर लगवाने की सलाह दी है और इस तरह से अवैध कार्य न करने के लिए सतर्क किया है, जिससे भविष्य में  कभी कोई जान-माल की क्षति न हो। इंजी. चंद्रभूषण मिश्रा के अनुसार शिकायत मिली थी कि विद्युत उपभोक्ता मकानों की मरम्मत एवं रेलिंग आदि लगवाने के लिए वैल्डिंग करवाते हैं, तो टी-ज्वाइंट से जिन-जिन लोगों ने बिजली के कनेक्शन लिए हैं, उन सभी की सर्विस वायर पीवीसी जल रही हैं। उन लोगों को इस प्रकार के कार्यों के लिए टैंपरेरी एनर्जी मीटर का प्रावधान एवं बाध्य किया जाना चाहिए । इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त सहायक अभियंता इंजी. चंद्रभूषण मिश्रा ने एरिया का औचक निरीक्षण रखा था। उन्होंने अपने एरिया नंदरूल, कांगड़ी, ठेहढ़ा, चौपाटा, मैरा, मढ़ा, खरठ, खैरकड़, वलेहड़, राजल, भारथा, छब्बड़, मरहूं, गौवरनंद, भटलाहड़ू, सिंबलू, झुरड़ू, झुरड़ू-पठियार, चकवन पठियार, कल्लरी, वोहड़क्वालू, मलाहरू, दलिच्चु, मानका, ढुक्की, सिरमणी, टहल्ला  आदि के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि भविष्य में ऐसा कोई अवैध कार्य न करें जो आसपास के अन्य विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी का सबब  बनें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App