भारतीय उद्यमियों की सोच शानदार

By: Feb 27th, 2020 12:06 am

सत्य नडेला बोले, विचारों की गुणवत्ता से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली – माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने कहा है कि भारत में उद्यमियों और नवोन्मेषकों के विचारों की गुणवत्ता और महत्त्वाकांक्षा ‘रोमांचक’ है। इससे नवोन्मेष को बढ़ावा मिल रहा है और समाज तथा अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इन नवोन्मेषकों में कुछ स्कूली बच्चे भी हैं। युवा नवप्रवर्तक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत में जन्मे नडेला ने कहा कि कैसे दूसरे के लिए भावना इनमें से कुछ समाधान के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। विशेषरूप से शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए। नडेला ने इस कार्यक्रम में देश के तीन स्कूलों के बच्चों के साथ अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया। ये बच्चे समाज की विभिन्न चुनौतियों के हल के लिए समाधान विकसित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से एक समूह स्पीच थैरेपी समाधान विकसित कर रहा है, एक अन्य प्रदूषण के स्तर को मापने के समाधान पर काम कर रहा है। वहीं तीसरा समूह कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित चैटबॉट का विकास कर रहा है जिससे बच्चों को स्कूल के पाठ्यक्रम में मदद मिलेगी। नडेला ने कहा कि इन स्कूली बच्चों के समूह में गहरा जज्बा है और अब उसे वे कार्रवाई में बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवोन्मेषण यही है। इसी से समाज और अर्थव्यवस्था आगे आगे बढ़ेगी। नडेला तीन दिन की भारत यात्रा पर आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App