भुंतर एयरपोर्ट को आग से बचाएगा रोजनबार

By: Feb 29th, 2020 12:23 am

एयरपोर्ट की फायर टीम को मिला ऑस्ट्रिया का वाहन, एयरपोर्ट में की फायर मॉक ड्रिल

भुंतर –ऑस्ट्रिया का हाईटेक दमकल वाहन रोजनबार प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर को आग जैसे खतरों से पूरी तरह सुरक्षित करवाएगा। एयरपोर्ट के फायर सेफ्टी बेड़े में यह नया दमकल वाहन हाल ही में जुड़ा है। लिहाजा, इसके शामिल होने के बाद प्रदेश का सबसे पुराना एयरपोर्ट भुंतर आग की दृष्टि से पूरी तरह से सुरक्षित हो गया है। इसका दावा एयरपोर्ट प्रबंधन ने शुक्रवार को अग्निशमन दिवस के मौके पर किया। एयरपोर्ट में अग्निशमन दिवस के मौके पर फायर मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव विशेष तौर पर मौजूद रहे और एयरपोर्ट के अन्य कार्मिक व फायर टीम भी मौजूद रही। मॉकड्रिल की अगवाई एयरपोर्ट निदेशक ने की और इसके तहत भवन के क्षतिग्रस्त होने पर एयरपोर्ट अग्निशमन टीम द्वारा नवीनतम अग्निशामक एवं जीवन रक्षक उपकरणों से बचाव कार्य करने का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उच्च गुणवत्ता वाले डीकेएल लाइफ गार्ड, आस्का लाइट, आस्क वाटर मिस्ड, हाईड्रोलिक कटर, कैमरे सहित खोजी उपकरण, प्रोक्सिमिटी शूट, बीए सेट एवं हॉट फायर ड्रिल एवं ट्रे-फायर का लाइव प्रदर्शन किया गया और भवन में मलबे के नीचे दबे किसी व्यक्ति को किसी प्रकार सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता है तथा उसका जीवन कैसे बचाया जाता है इसका अभ्यास किया गया। इस मौके पर उन्होने हाल ही में ऑस्ट्रिया से प्राप्त नवीनतम अग्निशमन वाहन रोजनबार से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा अग्नि दुर्घटना से निपटने के लिए अहम सुझाव भी दिए। उन्होने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन आग जैसी किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहता है और इसके लिए समय-समय पर अभ्यास भी किया जाता है। इस अभ्यास में कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे के अग्निशमन दल के आर पी श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी, अग्निशमन सेवा संजीव मुखर्जी, सहायक प्रबंधक नीलमजीत, वरिष्ठ अधीक्षक राजेंद्र कुमार, वरिष्ठ अधीक्षक, राजेश कुमार वरिष्ठ अधीक्षक, विनोद कुमार कोदली, अधीक्षक मुबारक हुसैन, पर्यवेक्षक सुशील कुमार, कनिष्ठ सहायक अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App