भूटान में भारतीयों की फ्री एंट्री बंद

By: Feb 6th, 2020 12:01 am

थिम्फू – दुनिया के सबसे खुशहाल देश भूटान जाने वाले भारतीयों की फ्री एंट्री जल्द ही बंद होने वाली है। भूटान सरकार ने भारत समेत बांग्लादेश और मालदीव की अपने देश में फ्री एंट्री को बंद करने का फैसला किया है। अब तीनों देशों से भूटान जाने वाले यात्रियों को 1200 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज देना होगा। भूटान सरकार ने विदेशी यात्रियों पर लगने वाले इस चार्ज को सस्टेनेबल डिवेलपमेंट फी (एसडीएफ) नाम दिया है। यात्रियों पर यह चार्ज जुलाई, 2020 से समान रूप से लागू होगा। भूटान की नेशनल असेंबली ने ‘टूरिज्म लेवी एंड एग्जेम्पशन बिल ऑफ भूटान, 2020’ के नाम से पास किया। वैसे भारत, बांग्लादेश और मालदीव के यात्रियों से वसूला जाने वाला ये चार्ज दूसरे देशों के यात्रियों पर लागू होने वाले चार्ज से काफी कम है। भूटान जाने वाले विदेशी यात्रियों को अलग से करीब 17,000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से देना पड़ता है। ज्यादातर भारतीय भूटान के पश्चिमी हिस्से में घूमना-फिरना पसंद करते हैं। इसलिए सरकार ने पूर्वी हिस्से को बढ़ावा देने के लिए यहां एसडीएफ चार्ज कम रखा है। यह चार्ज पांच साल से कम उम्र के बच्चों पर नहीं लगेगा, जबकि 6-12 साल के बच्चों की एंट्री के लिए सिर्फ 600 रुपए देने होंगे। बता दें कि भूटान पर्यावरण को लेकर बेहद गंभीर है और वह पर्यटकों का अतिरिक्त भार अपनी जमीन पर नहीं पड़ने देना चाहता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App