मलेशियाई पीएम का इस्तीफा

By: Feb 25th, 2020 12:05 am

महातिर मोहम्मद के अचानक कुर्सी छोड़ने से गहराया राजनीतिक संकट

कुआलालंपुर – मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने सोमवार को अपना त्यागपत्र देश के राजा को सौंप दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद का अचानक इस्तीफा देने से यहां राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया है। विश्व के सबसे उम्रदराज नेता, 94 वर्ष के महातिर ने उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा सरकार गिराने और प्रधानमंत्री बनने जा रहे अनवर इब्राहिम को पद भार संभालने से रोकने की कोशिशों के बाद यह फैसला लिया। इस चौंकाने वाले कदम से पहले 24 घंटे तक राजनीतिक नाटक चला, जिसमें अनवर के खुद के ‘पैक्ट ऑफ होप’ गठबंधन के प्रतिद्वंद्वी और विपक्षी नेता नई सरकार बनाने का प्रयास करते नजर आए। वहीं, सूत्रों के मुताबिक महातिर ने उप प्रधानमंत्री वान अजीजा वान इस्माइल (67) को देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App