महंगाई के खिलाफ गरजी युवा कांग्रेस

By: Feb 19th, 2020 12:22 am
अंब में गैस के रेट बढ़ाने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा

अंब –गैस सिलेंडर व अन्य वस्तुओं पर महंगाई को लेकर यूथ कांग्रेस ने प्रदेश सचिव राघव राणा के नेतृत्व में अंब चौक में नारेबाजी व प्रदर्शन किया। कांग्रेस यूथ ने पहले विश्राम गृह अंब में एकत्रित होकर एक बैठक के बाद रेस्ट हाउस से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाल कर एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को महंगाई के खिलाफ एक ज्ञापन भेजा। इस दौरान युवाओं ने अंब चौक में खडे़ होकर गैस सिलेंडर को साथ लेकर नारेबाजी की। इस मौके पर युकां के प्रदेश सचिव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज महंगाई को लेकर लोगों में हाहाकार मची हुई है, लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार कुंभ कर्ण की नींद सोई हुई हैं। उधर, इस मौके पर हमीरपुर लोकसभा अध्यक्ष डिंपल कटोच ने कहा कि महंगाई को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली बीजेपी के राज में आज गैस सिलेंडर के दाम डेढ़ से दो सौ रुपए तक बढ गए है। गृहिणियों का बजट खराब हो कर रह गया है, लेकिन भाजपा बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। उन्होंने कहा कि यदि महंगाई पर जल्द कंट्रोल नहीं किया गया तो युकां सड़कों पर उतरने के अपना अभियान ओर भी तेज कर देगी। इस मौके पर प्रदेश यूथ कांग्रेस महासचिव चंदन राणा, सचिव सुमित शर्मा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम, प्रदेश महासचिव रिशव कोहल, चिंतपूर्णी के यूथ अध्यक्ष अनुज धीमान, गगरेट से अमन ठाकुर, कुटलैहड़ से नीरज ठाकुर, हरोली से प्रशांत राय, तनुज ठाकुर, अलि मोहम्मद, अंकुश राणा आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App