महाशिवरात्रि… शिव भक्ति में डूबी देवभूमि

By: Feb 22nd, 2020 12:23 am

दुल्हन की तरह सजे मंदिर; सुबह से ही बढ़ी भक्तों की भीड़, लंबी लाइनें भी नहीं रोक पाई भोले नाथ के प्रति सच्ची श्रद्धा

साहो –महाशिवरात्रि के पावन मौके पर ऐतिहासिक चंद्रशेखर महाराज मंदिर में शुक्रवार को पूजा- अर्चना के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी। इस दौरान मंदिर परिसर में ध्वजारोहण के अलावा हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित विशेष पूजा-अर्चना में पंचायत प्रधान सत्या देवी व उपप्रधान साहिब सिंह ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। रात्रि पहर मंदिर में शिव नुआले का आयोजन भी किया गया। शनिवार को मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। महाशिवरात्रि के मौके पर चंद्रशेखर महाराज मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जिला के दूरस्थ क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अल सवेरे आरंभ हो गया था। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रही। श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेकने के अलावा सुख-समृद्धि की मन्नतें मांगी। दोपहर बाद में मंदिर परिसर में ध्वजारोहण की रस्म मुख्यातिथि सदर विधायक पवन नैयर व नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नैयर व मंदिर कमेटी सदस्यों ने अदा की। तदोपरांत आयोजित हवन-यज्ञ में हिस्सा लेते हुए पूर्णाहूति डाली। महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर में पहुंचे मुख्यातिथि और गणमान्य लोगों को कमेटी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मंदिर में दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर भी जारी रहा। चंबा के उभरते लोकगायक मनोज कुमार मनु ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। मनोज कुमार मनु ने ऐसी सुबह न आए तथा मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा सरीखे भजन गाकर माहोल को शिवभक्ति रस में डूबोकर रख दिया। उल्लेखनीय है कि चंबा जनपद में महाशिवरात्रि के पर्व पर चंद्रशेखर मंदिर में पूजा-अर्चना का विशेष महत्त्व रहता है। महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में माथा टेकने के लिए जिला के दूरस्थ क्षेत्रों से हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर कमेटी प्रधान अदीप चौणा ने महाशिवरात्रि पर्व के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सदस्यों व लोगों का विशेष तौर से आभार प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App