महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

By: Feb 24th, 2020 12:02 am

पौड़ी – न्याय पंचायत भौंन में महिलाओं को स्वरोजगार के जरिए आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से किरन शर्मा की टीम के सदस्य भारत मढ़वाल और विक्रम मढ़वाल द्वारा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में भौन, पीपली, बड़ागाड, टंडोली, सिमटंडा, सलाणा, डुडेरा, भोपाटी, मैरा, परखंडई, तलकंडै, पाली आदि गांवों की 100 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर महिलाओं को गोबर से खाद निर्माण की भी प्रक्रिया बताई गई। इस अवसर पर समाज सेवी कुलदीप सिंह रावत ने महिलाओं को क्षेत्र के विकास में आगे आने को कहा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App