मातृभाषा दिवस पर साहित्यिक समागम

By: Feb 22nd, 2020 12:03 am

चंडीगढ़  – अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को समर्पित पंजाब सरकार द्वारा पंजाब कला परिषद के नेतृत्व में मनाए गए सप्ताह की समाप्ति के अवसर पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर परिषद की तरफ  से पंजाब कला भवन में एक शानदार साहित्यिक समागम करवाया गया। इस समागम के मुख्य मेहमान पंजाब के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने पंजाबी भाषा, साहित्य, पत्रकारिता और सभ्याचार के साथ जुड़ी पंजाबियों का झंडा बुलंद करने वाली 11 शख़्िसयतों को सम्मानित किया। स. चन्नी और पंजाब कला परिषद के चेयरमैन डाण् सुरजीत पातर ने जंग बहादर गोयलए सतनाम माणकए एसएन सेवक, गुलज़ार संधू, विद्वान सिंह सोनी, डा. धनवंत कौर, प्यारा लाल गर्ग, अरमजीत गरेवाल, नूर मोहम्मद नूर, पुशपिंदर जय रूप, जतिंदर पन्नू को सम्मान पत्र, फूलकारी और नकद राशि से सम्मानित किया। इस मौके पर संबोधन करते हुए सांस्कृतिक मामलों के मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने विद्वानों और लेखकों को संबोधन करते हुए कहा कि मातृभाषा पंजाबी की शोभा और महानता आज देश-विदेश में हो रही है।  पंजाब सरकार ने मातृभाषा को समर्पित सप्ताह मनाकर और गौरवमयी हस्तियों को सम्मानित करके अपना अहम फजऱ़् निभाया है और पंजाबी बोली की मान और शान के लिए पंजाब सरकार पुरज़ोर प्रयास करती रहेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा के जारी बजट सैशन के दौरान एक दिन पंजाबी मातृभाषा को समर्पित चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य सरकार के अलावा ग़ैर सरकारी संस्थाओं के सूचक बोर्डों पर पंजाबी भाषा को पहल देना है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि यदि हमारी मातृभाषा ही नहीं रहेगी तो हमारा किस बात का जीना। उन्होंने पंजाब सरकार की पंजाबी बोली, भाषा, साहित्य, सभ्याचार और समृद्ध विरासत को सँभालने और प्रफुल्लित करने की वचनबद्धता भी दोहराई। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों ;सहित प्राईवेटद्ध में पंजाबी का विषय पढ़ाना अनविर्य होगा। इससे पहले डॉण् सुरजीत पातर ने कहा कि आज के इस समागम में सम्मानित की गईं पंजाब की यह प्रसिद्ध हस्तियां हैं जिन्होंने पंजाबी भाषा के प्रचार और प्रसार में बहुमूल्य योगदान दिया है। पंजाब कला परिषद निरंतर ऐसे प्रयास करती रहेगी। उन्होंने कहा कि दिल के जज़्बातों और अंदरूनी भावना को प्रकट करने के लिए मातृ भाषा के बिना अन्य कोई और भाषा नहीं हो सकती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App