मालवाहक नहीं, शटल बस सेवा का लें फायदा

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

ऊना –मैड़ी होला मोहल्ला मेलों में इस बार श्रद्धालु मालवाहक वाहनों में नहीं आ पाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा मालवाहक वाहनों में सफर करने वालों पर पूरी तरह से नकेल कसी जाएगी। मालवाहक वाहनों में सवार होकर आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए चार स्थानों पर बैरियर स्थापित किए जाएंगे। जहां पर मालवाहक वाहनों को रोक दिया जाएगा। हर बैरियर पर पांच शटल बसें खड़ी होगी। इनमें सवार होकर श्रद्धालु मैड़ी बाबा बड़भाग सिंह तक पहुंचेगे। एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी व एएसपी विनोद कुमार धीमान ने रोपड़ जिला प्रशासन के साथ मिलकर नंगल की ओर से आने वाली ओवरलोड गाडि़यों को रोकने के लिए जगह का चयन कर लिया है। अजोली मोड़ रेलवे फाटक के पास बैरियर स्थापित किया जाएगा और यहीं पर पंजाब से मालवाहक वाहनों में सवार होकर आने वाले श्रद्धालुओं को उतारा जाएगा। साथ ही गढ़शंकर की ओर से मैड़ी मेला के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संतोषगढ़ में भी इसी तरह का बैरियर स्थापित होगा। इसके अलावा होशियारपुर की सीमा के पास आशापुरी बैरियर से आगे ओवरलोडिंग नहीं होने दी जाएगी। साथ ही पंजाब के साधु चक्क में भी पार्किंग स्थल का चयन किया गया है। यहां से आगे मालवाहक वाहनों को जाने की इजाजत नहीं होगी। इन चार स्थानों से आगे ओवरलोडिंग नहीं होने दी जाएगी और यहीं से शटल बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। औसतन हर बैरियर पर पांच शटल बसें उपलब्ध रहेंगी और यहां से श्रद्धालुओं को मैड़ी के लिए रवाना किया जाएगा। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन होशियापुर तथा रोपड़ के साथ मिलकर संयुक्त पुलिस नाके भी स्थापित किए जाएंगे और इस संबंध में दोनों जिलों के प्रशासन के साथ बातचीत की गई है। वहीं, उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि पंजाब से मालवाहक वाहनों में सवार होकर आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए चार स्थानों पर बैरियर स्थापित किए जाएंगे। जहां पर मालवाहक वाहनों को रोका जाएगा। जहां से शटल बसों के जरिये श्रद्धालुओं को मैड़ी पहुंचाया जाएगा। वहीं, उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग करके न आएं। क्योंकि इससे हादसे होते हैं। इसमें बेकसूर लोगों की मौतें होती है। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App