मिस्र में सड़क हादसे में 11 लाेगों की मौत, 10 घायल

By: Feb 10th, 2020 7:48 pm

काहिरा-(शिन्हुआ) मिस्र के मिन्या प्रांत की पश्चिमी डेजर्ट रोड़ क्षेत्र में साेमवार को एक ट्रक और मिनी बस के बीच टक्कर में कम से कम 11 लाेगों की मौत होे गई और 10 अन्य घायल हो गए।चिकित्सा सूत्रों के अनुसार घायलों में कुछ की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। संभवत:सड़क की खराब स्थिति की वजह से यह दुर्घटना हुई है।
इससे पहले दक्षिणी आसवान प्रांत में कुछ ही दिनों पहले एक अन्य सड़क हादसे में कम से कम 13 लाेगाें की मौत हो गई थी। खराब सड़कों के कारण हर वर्ष हजारों लोग की मौत होती है। पिछले वर्ष के छह महीनों में मिस्र में 5220 सड़क हादसों में कम से कम 1500 लोगों की मौत हो गई थी।मिस्र सरकार इन हादसों को लेेकर काफी चिंतित हैं और इस वर्ष के अंत तक यहां समग्र और कड़ा यातायात कानून लागू किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App