‘मिस हिमाचल’ के मंच पर जलवे दिखाने को पालमपुर तैयार

By: Feb 10th, 2020 12:25 am

केएलबी डीएवी कन्या महाविद्यालय में कल होगी परख; युवतियों में ऑडिशन को लेकर क्रेज, ‘दिव्य हिमाचल’ देगा सपनों को उड़ान

पालमपुर – केएलबी डीएवी कन्या महाविद्यालय पालमपुर में 11 फरवरी को होने वाले ‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन के लिए पालमपुर की बेटियों पूरी तैयारी में हैं। आत्मविश्वास से भरी इन बेटियो ने इस बार ‘मिस हिमाचल’ का ताज अपने सिर पर सजाने की मानो ठान ली है। इन दिनों यह बालाएं रैंप वॉक पर खूब पसीना बहा रही हैं। जोगिंद्रनगर, बैजनाथ, पालमपुर, जयसिंहपुर, सुलाह, नगरी , भवारना व पंचरुखी कि कई बालाएं फोन के जरिए इस प्रतियोगिता की जानकारियां हासिल कर रही है। प्रदेश की अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’के सौजन्य से ‘मिस हिमाचल-2020’ सीजन 11 के इस ऑडिशन में हिमाचल की बेटियों को घर द्वार पर एक ऐसा मंच उपलब्ध करवाया हैं, जहां से ये बालाएं अपने संजोए हुए सपनों को पूरा करने के साथ बुलंदियों को छू सकती हैं। इस बार धर्मशाला पालमपुर, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, ऊना, बद्दी, शिमला व सोलन के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी इस बार ‘मिस हिमाचल-2020’ के ऑडिशन लिए जाएंगे। चंडीगढ़ में रहने वाली हिमाचली बालाओं के लिए एक सुनहरी अवसर है कि उन्हें हिमाचल में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें यह सुविधा चंडीगढ़ में ही उपलब्ध करवाई जाएगी । चंडीगढ़ ऑडिशन 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। हिमाचली बालाओं के हुनर की परख के लिए ‘दिव्य हिमाचल’का काफिला सोमवार को धर्मशाला से रवाना होगा ।

आज धर्मशाला में रैंप पर उतरेंगी युवतियां

सोमवार को धर्मशाला में ऑडिशन के बाद यह काफिला पालमपुर, मंडी, कुल्लू,  हमीरपुर, ऊना, बद्दी, शिमला होते हुए सोलन पहुंचेगा। बालीवुड व मॉडलिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाली बालाओं के लिए एक सुनहरी मौका है। पालमपुर में होने वाले ऑडिशन के लिए मंच पूरी तरह सज गया है । मंगलवार सुबह दस बजे केएलबी कन्या महाविद्यालय के हरिकृष्ण हॉल में पहले पंजीकरण की औपचारिकता निभाने के  बाद पालमपुर की बेटियां रैंप पर अपने  हुनर के जलवे दिखाएंगी। उसके बाद इंट्रोडक्शन राउंड में उनके टेलेंट की परीक्षा होगी। मात्र कुछ ही घंटों  के बाद चाय नगरी की बालाएं  रैंप पर उतर कर अपने भाग्य को  आजमाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App