मोटेरा का मुकाबला अब मेलबोर्न से

By: Feb 20th, 2020 12:06 am

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन से पहले भारतीय क्रिकेटर बोले, गर्व से चौड़ा हो गया सीना

नई दिल्लीदुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के मोटेरा में बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में होगा। इस स्टेडियम की तस्वीर बीसीसीआई ने शेयर की। इस पर भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने लिखा कि अब कंपीटिशन आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से होगा। भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके प्रज्ञान ने ट्वीट किया कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। जब हम बड़े हो रहे थे, तब एमसीजी के बारे में सुनते थे। मुझे लगता है कि अब हम कंपीटिशन करेंगे।  सरदार पटेल स्टेडियम का नवनिर्माण किया गया है, जिसमें 1.10 लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता है। अभी दर्शकों की तादाद के लिहाज से मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है, जहां करीब एक लाख दर्शक बैठ सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस पर लिखा कि इतना बड़ा और सुंदर स्टेडियम देखकर काफी अच्छा लगा। एक खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर मेरी काफी यादें जुड़ी हैं, ईडन गार्डन्स में खेलते हुए बड़ा हुआ, जिसमें हजारों लोग बैठ सकते थे। 24 फरवरी का इंतजार है।

हेडिंग्ले से तुलना कर बुरे फंसे वॉन

नई दिल्ली गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) की ओर से बनाया गया दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में तैयार है और 24 फरवरी को इसका उद्घाटन होगा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सरदार पटेल स्टेडियम की तुलना हेडिंग्ले से कर दी, जिस पर भारतीय प्रशंसकों ही उन्हें जवाब दिया। वॉन ने बीसीसीआई के मोटेरा स्टेडियम वाले ट्वीट पर जवाब दिया कि लगभग हेडिंग्ले के जैसा ही अच्छा है। इस पर प्रियांक संघानी नाम के एक यूजर ने लिखा कि हेडिंग्ले इसका छठवां हिस्सा है। वहीं, सत्यम नाम के यूजर ने लिखा कि हो सकता है कि उससे कहीं बेहतर हो। वहीं, श्रीजीत नाम के यूजर ने उनसे ही पूछा कि दर्शक क्षमता के मामले में हेडिंग्ले का स्टेडियम मोटेरा के सामने कहीं नहीं ठहरता, ऐसे में उन्होंने किस आधार पर उसकी तुलना की?


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App