युवक को 40 किलोमीटर आगे का टिकट थमाया

By: Feb 24th, 2020 12:01 am

स्वारघाट – हिमाचल प्रदेश में आने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों से लूट-खसोट हो रही है। एक ऐसा ही मामला शनिवार देर शाम करीब सात बजे स्वारघाट में पेश आया है। इस दौरान हरियाणा रोडवेज की दिल्ली से मनाली जा रही बस में बैठे स्वारघाट के एक युवक से 40 किलोमीटर आगे का किराया वसूला गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि स्वारघाट के समीपवर्ती गांव बनेर का युवक विशाल शर्मा, जो कि मोहाली में किसी निजी कंपनी में कार्य करता है, शनिवार को मोहाली से हरियाणा रोडवेज की बस में घर के लिए निकला। विशाल शर्मा ने कंडक्टर को बनेर का टिकट काटने के लिए 500 रुपए दिए, लेकिन परिचालक ने अपनी मर्जी से युवक का 40 किलोमीटर आगे बिलासपुर का टिकट काटकर उसे थमा दिया। युवक ने विरोध किया, लेकिन परिचालक नहीं माना। बाद में युवक ने स्वारघाट थाने में इसकी सूचना दी और पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और युवक से ज्यादा लिया गया किराया भी वापस करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App