यूटी में अतिक्रमण ने पसारे पांव

By: Feb 23rd, 2020 12:06 am

निगम की करवाई से बेखौफ दुकानदारों ने फिर से हाई कोर्ट के आदेशों की उड़ाई धज्जियां

चंडीगढ़ –हाई कोर्ट की सख्ती के बाद नगर निगम ने रजिस्टर्ड वेंडरों को शहर के विभिन्न सेक्टरों में शिफ्ट तो कर दिया, लेकिन यूटी के संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और दुकानदारों की मिलीभगत से एक बार फिर कथित अतिक्रमण माफिया ने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं। शहर के सदर बाजार और पालिका बाजार की इंच-इंच जगहों पर फिर दुकानदारों और फड़ी वालों ने अपना कब्जा जमा लिया है। शहर के विभिन्न सेक्टरों की मार्केटों में निगम की करवाई से बेखौफ  दुकानदारों ने एक बार फिर से हाई कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी है। लोगो ने दोष लगाया की नगर निगम सहित एस्टेट ऑफिस  के अलावा अन्य संबंधित विभागों की कथित सांठगांठ से दुकानदारों की अतिक्रमण की दुकानदारी भी  जमकर चल रही है। पहले की तरह ही दुकानदारों ने दुकानों की दीवारेंए बरामदे, कॉरिडोर, पार्किंग, फुटपाथ, शौचालयों के अलावा अन्य खाली की जगहों और पेंड़ों की टहनियों तक पर फिर से कब्जा जमा लिया है। इस प्रकार से हाई कोर्ट के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं, नगर निगम  कमिश्नर सहित प्रशासन के अधिकारी इस बात से बेखर शहर को स्मार्ट बनाने के सपने देख रहे है। चौंकाने वाली बात है कि नगर निगम के इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारी अपनी टीमों के साथ शहर की मार्कीटों के साथ-साथ अन्य सर्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण को लेकर रोजाना दौरे पर होते है। इसके बाद  भी यह सब लगातार चल रहा है। हाई कोर्ट ने गत वर्ष सख्त आदेश सुनाते हुए कहा था कि किसी  भी सूरत में कॉरिडोर, फुटपाथ, पार्किंग या सरकारी जगहों पर अतिक्रमण न हो। सूत्रों की मानें तो शहर से वेंडर्स शिफ्ट करने के बाद से सेक्टर-19 के सदर बाजार और पलिका बाजार में दुकानदारों ने सारी हदों को पार करते हुए एक फिर से इंच-इंच पर कब्जा कर लिया है। हालत यह है कि सदर बाजार में ग्राहकों के लिए चलना भी मुश्किल हो गया है। हैरानी की बात है कि जो दुकानदार वेंडर्स को लेकर हो हल्ला मचाते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App