रहाणे ने ठोका शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में

By: Feb 10th, 2020 4:00 pm

Ajinkya Rahaneभारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी पुख्ता करते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ ड्रॉ रहे चार दिवसीय मैच में भारत ए के लिए नाबाद 101 रन बनाए. न्यूजीलैंड ए ने नौ विकेट पर 386 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ए ने पांच विकेट पर 467 रन बना लिए थे जब चौथे दिन मैच ड्रॉ पर छूटा. इस दूसरे अनधिकृत टेस्ट के साथ ही भारत ए के दौरे का भी अंत हो गया. रहाणे 148 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के के साथ 101 रन बनाकर नाबाद रहे. पहले मैच में दोहरा शतक जमाने वाले शुभमन गिल ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन दूसरा शतक पूरा किया था. उन्होंने 136 रन की पारी खेली.  भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 21 फरवरी से शुरू होगा. विजय शंकर ने 66 रन का योगदान दिया. तीसरे नंबर पर उतरने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जमाया था, लेकिन वह चौथे दिन सिर्फ एक रन जोड़ सके.  ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 98 रन देकर दो विकेट लिए. वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 से 4 मार्च तक खेली जाएगी.

न्यूजीलैंड दौरा: टेस्ट शेड्यूल

1. पहला टेस्ट: वेलिंग्टन – 21-25 फरवरी

2. दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App