रास्ता रोक कर मां-बेटी ने की पिटाई

By: Feb 22nd, 2020 12:20 am

बुहाड़ की महिला ने पुलिस में दर्ज करवाया केस, कार्रवाई की उठाई मांग

शाहतलाई-पुलिस थाना शाहतलाई के तहत गुरुवार रात्रि एक महिला ने उसके साथ मारपीट किए जाने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गंगो देवी पत्नी साहब सिंह निवासी गांव बुहाड़ ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 20 फरवरी को जब वह अपने घर आ रही थी तो एक महिला जो अपने घर के पास पौडि़यों पर खड़ी थी जैसे ही यह उनकी पौडि़यों के पास से गुजर रही थी तो महिला ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी तथा उसी समय उसकी बेटी ने भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की जिस पर थाना तलाई में आरोपियों के खिलाफ अंतर्गत आईपीसी की धारा 341, 323, 504 व 34 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ  गुरुवार रात्रि थाना तलाई के अंतर्गत बुहाड़ निवासी विद्या देवी ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 20 फरवरी को पशुओं को खल्ल की बोरी लाने हेतु अपने ही गांव की दुकान बुहाड़ में आई थी जहां पर एक महिला भी मौजूद थी जिसने उससे दुकानदार के सामने गाली-गलौज की तथा उसके बाद जब वह वापस घर जा रही थी तो उसी समय महिला ने गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, महिला ने इसका रास्ता रोककर इसे गले से पकड़कर मारपीट शुरू कर दी जिस पर थाना तलाई में उपरोक्त के खिलाफ  धारा 323, 504, 506 व 34 में दर्ज किया जाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App