रिलायंस बीपी करेगी केजी-डी6 ब्लॉक से और गैस की नीलामी

By: Feb 10th, 2020 12:02 am

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी भागीदार ब्रिटेन की बीपी पीएलसी इस महीने अपने केजी-डी6 ब्लॉक से गैस पर चलने वाली इकाइयों के लिए प्राकृतिक गैस की और बिक्री करने की पेशकश करेगी। कंपनी इस पूर्वी अपतटीय ब्लॉक में मिले गैस के दूसरे कुओं से गैस का उत्पादन शुरू करने की तैयारी में है। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि रिलायंस बीपी अगले कुछ दिन में केजी-डी6 की नई खोजों से 50 लाख घनमीटर प्रति दिन प्राकृतिक गैस की पेशकश करेगी। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में जितनी मात्रा की पेशकश की थी इस बार भी वह उतनी ही पेशकश करने जा रही है। इस बारे में रिलायंस और बीपी को भेजे ई-मेल का जवाब नहीं मिला। पिछली नीलामी की तरह रिलायंस-बीपी संभावित प्रयोगकर्ताओं से 50 लाख घन मीटर गैस के लिए बोलियां मांगेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App