रोडीज़ रियल्टी टीवी में एक बेंचमार्क बन गया है : नेहा धूपिया

By: Feb 13th, 2020 6:28 pm

मुंबई  –  बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि आज के समय में ‘रोडीज़’ रियल्टी टीवी में एक बेंचमार्क बन गया है। भारत का सबसे लंबा चलने वाला रियल्टी शो रोडीज़ अपने 17 वें सीज़न के साथ आ रहा है। 15 फरवरी से एमटीवी पर प्रसारित होने वाला रोडीज़ रिवॉल्यूशन समाज में ठोस प्रगति लाने के लिए रोडी के जोश एवं उत्साह को प्रोत्साहित करेगा। सेलिब्रिटी लीडर्स, नेहा धूपिया, निखिल चिनप्पा, रफ्तार एवं प्रिंस नरूला के नेतृत्व में होस्ट रनविजय सिंह के साथ रोडीज़ रिवॉल्यूशन अपने सफर के दौरान अनेक सामाजिक मुद्दों को छुएगा एवं प्रतियोगियों को समाज को अपना योगदान देकर इसे बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करेगा। नेहा धूपिया महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बोलेंगी, रफ्तार जाति, धर्म, संप्रदाय एवं लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे। निखिल चिनप्पा जलवायु परिवर्तन का मुद्दा उठाएंगे तथा युवा आईकन प्रिंस नरूला नशे की लत के खिलाफ अभियान छेड़ेंगे। नेहा धूपिया ने कहा, “रोडीज़ रियल्टी टीवी में एक बेंचमार्क बन गया है। 16 सफल सीज़ंस के बाद हमें गर्व है कि रोडीज़ रिवॉल्यूशन इस बार सकारात्मक उत्साह को बढ़ाकर समाज में परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहा है। एक नए दशक के साथ युवा भारत का विकास हो रहा है। यह युवा भारत अन्याय एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मजबूत आवाज उठाता है। इस बार रोडी बनने के लिए न केवल ज्यादा प्रतिस्पर्धी, एडवेंचरस और साहसी होने की जरुरत है, बल्कि अपने उद्देश्य व कार्यों से समाज में परिवर्तन लाना भी जरूरी होगा। रोडीज़ रिवॉल्यूशन खास व चुनौतीपूर्ण होने वाला है और हम सभी यह सफर शुरू करने के लिए तैयार हैं।” युवा आईकन रनविजय सिंह ने कहा, “शो का 17वां सीज़न मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा, यह सीज़न प्रस्तुत करने का अनुभव अद्भुत है। शक्तिशाली थीम एवं इनोवेटिव कॉन्सेप्ट्स के साथ रोडीज़ दर्शकों के लिए एक उपयोगी विषय लेकर आया है। इस साल रोडीज़ रिवॉल्यूशन युवाओं को एक बड़े उद्देश्य के लिए समर्पित होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। हमें खुशी है कि इस ईवेंट से परिवर्तन की मशाल युवाओं के साथ प्रज्ज्वलित रखने में मदद मिलेगी।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App