रोहडू मेले में धूम मचाएंगे अंतरराष्ट्रीय गायक

By: Feb 12th, 2020 12:20 am

एसडीएम और कमेटी ने बनाई रणनीति, मेले में इस बार होगी मिस्टर रोहडू प्रतियोगिता

रोहडू –राज्य स्तरीय रोहडू मेला कमेटी की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन अध्यक्ष मेला कमेटी एवं एसडीएम रोहडू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में गत मेले के आयोजन के आय-व्यय को उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखा गया। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम रोहडू ने बताया कि गत वर्ष आयोजित मेले में 35 लाख 20 हजार  600 रुपए आय अर्जित की गई जिसमें मेला कमेटी मेले की सभी गतिविधियों को बेहतरीन तरीकों से आयोजित कर पाई, इस धनराशि मे सें एक लाख आठ हजार 535 रुपए की बचत हुई। इस बैठक में आगामी अप्रैल महीने में आयोजित होने जा रहे रोहडू मेले को लेकर रणनीति पर भी विचार किया गया। बैठक में अध्यक्ष एवं एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा ने मेला कमेटी से आह्वान किया कि वे सभी आगामी मेले के आयोजन को लेकर कमर कस लें। उन्होंने बताया कि रोहडू मेला एक ऐतिहासिक महत्त्व रखता है, वही संस्कृति से छेड़छाड़ किए बगैर मेले में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरीय कलाकारों को लाने के लिए मेला कमेटी इस बार विचार कर रही हैं। जिसके लिए मेला कमेटी इस बार किसी वालीवुड गायक को लाने पर जल्द फैसला लेंगी। बीआर शर्मा ने बताया कि गत दो वर्षो से मेले में मिस रोहडू प्रतियोगिता सफल आयोजन के साथ लोगों की मांग के आधार पर मिस्टर रोहडू प्रतियोगिता का भी आयोजन करने बारे कमेटी विचार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मेले मिस्टर रोहडू स्पर्धा के होने से क्षेत्र के युवाओं को नशे जैसी कुरीतियों प्रति जागरूक करवाना है, वहीं मेले के आयोजन के लिए सभी विभागों को समय से पूर्व व्यवस्था बनाने व मेले के दौरान किसी प्रकार की शिकायत से दूर रहने के निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष भाजपा मंडल रोहडू बलदेव रांटा,भाजपा रोहडू महांमंत्री शशी रावत,अध्यक्ष महिला मोर्चा रोहडू अनिता नाथटा,नप रोहडू उपाध्यक्ष रंजना रेटका,सजीव चौहान, कुलदीप कुल्ला, सहित मेला कमेटी के उपसमितियों के सभी सदस्यों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App