लारजी प्रोजेक्ट लक्ष्य से आगे

By: Feb 1st, 2020 12:01 am

बिजली बोर्ड के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही परियोजना

शिमला  – हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बार्ड लिमिटेड की महत्त्वाकांक्षी लारजी जलविद्युत परियोजना एक लाभकारी योजना सिद्ध हो रही है। उत्पादन आरंभ करने से लेकर आज तक लारजी जलविद्युत परियोजना ने कई नए आयाम हासिल किए हैं। वर्ष 2017-18 में इस परियोजना ने केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा निर्धारित 587 मेगा यूनिट लक्ष्य के मुकाबले 610 मेगा यूनिट ऊर्जा उत्पन्न की है। इस प्रकार राष्ट्रीय औसत बिजली क्रय लागत (एपीपीसीए) 3.48 रुपए प्रति किलोवाट पर हवर के आधार पर लगभग आठ करोड़ पांच लाख रुपए अतिरिक्त राजस्व बनता है। इसी कड़ी में वर्ष 2018-19 में इस परियोजना ने 560 मेगा यूनिट केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 596.790 मेगा यूनिट ऊर्जा उत्पन्न की, जो निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 6.57 रुपए अधिक है, जिसके परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय औसत बिजली क्रय लागत (एपीपीसी) 3.48 रुपए किलोवाट पर हवर के आधार पर बोर्ड को 12 करोड़ 93 लाख रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिला है। वर्तमान वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 570 मेगा यूनिट का उत्पादन, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार रखा गया था, जिसे न केवल पूरा कर लिया गया है, बल्कि अब उम्मीद है कि वित्त वर्ष के अंत तक शुद्ध उत्पादन 570 मेगावाट केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा निर्धारित के लक्ष्य के मुकाबले 12.28 रुपए अधिक होकर शुद्ध उत्पादन 640 मेगा यूनिट हो जाएगा। इस प्रकार राष्ट्रीय औसत बिजली क्रय लागत (एपीपीसी) 3.60 रुपए किलोवाट पर हवर के आधार पर इस वर्ष 25 करोड़ अनुमानित अतिरिक्त राजस्व होने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App