लारजी में सरकार और ग्रामीण किसने किए डबल क्रॉस

By: Feb 7th, 2020 1:52 pm

एनएचपीसी विस्थापित लोगों के साथ रोजगार को लेकर भेदभाव कर रही है। कुल्लू के लारजी में विस्थापित परिवार पिछले एक दशक से रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। मांगें पूरी नहीं होने पर अब लारजी पंचायत के स्थानीय लोग क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।पंचायत के प्रतिनिधियों का कहना है कि एनएचपीसी जहां पिछले एक दशक से लारजी पंचायत के विस्थापित परिवारों को गुमराह कर रही है, वहीं प्रदेश सरकार को भी एनएचपीसी के अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि एनएचपीसी में विस्थापित परिवारों को रोजगार देने में प्राथमिकता दी गई है, जो कि धरातल पर सरासर झूठ है। अब लोग अपने हक की लड़ाई के लिए क्रमिक अनशन पर बैठ गये हैं ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App