लाहल में दरका पहाड़

By: Feb 1st, 2020 12:20 am

चंबा-भरमौर एनएच पर मलबा गिरने से घंटों जाम में फंसे ड्राइवर, विभाग ने संभाला मोर्चा

भरमौर –चंबा-भरमौर एनएच पर खड़ामुख के नजदीक लाहल ढांक में पहाड़ दरकने के चलते मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई है। शुक्रवार दोपहर बाद अढ़ाई से तीन बजे के आसपास यहां पहाड़ी दरकी है। लिहाजा मार्ग पर बड़ी-बड़ी चट्टानें और भारी मात्रा में मलबा आ गिरा है। लिहाजा नेशनल हाई-वे अथारिटी के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखड़ी भी टीम सहित मौके पर पहुंचकर सड़क बहाल करने के प्रयास किए।  जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बाद भरमौर एनएच पर अचानक खड़ामुख के पास लाहल ढांक में पहाड़ी के उपर की ओर से बड़ी-बड़ी चट्टानें और भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा। जिस कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहन फंस गए। सूचना मिलते ही एनएच प्रबंधन की ओर से दो जेसीबी मशीन दोनों तरफ से सड़क बहाली के लिए लगा दी गई।  उधर, नेशनल हाईवे एथारिटी के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखडी का कहना है कि जिस जगह पर स्लाईड हुआ है, वहां पर उपर की ओर से पत्थर और मलबा आने का क्रम जारी है। जिस कारण यहां पर कार्य भी प्रभावित हो रहा है।  उनका कहना है कि प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द मार्ग को यातायात के लिए खोल  दिया जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App