लौंगोवाल ने की अमेरिका में सिख हमले की निंदा

By: Feb 7th, 2020 12:02 am

अमृतसर – सांता क्लारा काउंटी कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका का एक डिप्टी शेरिफ बंदूकधारियों ने सुखदीप सिंह गिल पर हमले की शिरोमणि समिति के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कड़ी निंदा की है। भाई लोंगोवाल ने कहा कि विदेशों में सिखों पर नस्लीय हमले अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना पैदा कर रहे थे।  ताजा घटना में एक पुलिस अधिकारी पर हमला आगे की चिंता का विषय है।  सिख जिस देश में रहते हैं, वहां के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सिख सभी का सम्मान करते हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि केवल कुछ प्रकार के लोग ही सिखों पर नस्लीय हमले करते हैं।  इस तरह के हमले खतरनाक हैं, यह देखते हुए कि संबंधित देशों में सरकारों को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। भारतीय विदेश मंत्री से विदेश में किए जा रहे नस्लीय हमलों के प्रति सतर्क रहने और विदेशों में रह रहे सिखों के जीवन की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने का आह्वान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App