विकास कार्यों को दस करोड़ 83 लाख का बजट

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

मंडी –  जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सरला ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में पंचायतों के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता पर संबंधित वार्ड के जिला परिषद सदस्य निगरानी रखें। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। सरला ठाकुर बुधवार को मंडी में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में वर्ष 2020-21 के दौरान किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के लिए दस करोड़ 83 लाख 35 हजार रुपए का बजट पारित किया गया। उन्होंने जिला परिषद सदस्यों से आह्वान किया कि बैठक में उठाए जाने वाले प्रश्नों को बैठक से दस दिन पूर्व निर्धारित प्रपत्र पर कार्यालय में दें, ताकि बैठक में उन प्रश्नों पर चर्चा की जा सके। कार्रवाई का संचालन जिला पंचायत अधिकारी हरि सिंह ठाकुर ने किया। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष पूर्ण चंद, स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश ठाकुर, परियोजना अधिकारी डीआरडीए नवीन कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष चंपा ठाकुर सहित समस्त जिला परिषद सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App