विधानसभा सत्र 25 से, बजट छह मार्च को

By: Feb 3rd, 2020 12:30 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर-नेताओं ने दिल्ली में लगाई मुहर, अब कैबिनेट में राज्यपाल अभिभाषण पर होगी चर्चा

शिमला – दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उनके सहयोगी मंत्रियों ने विधानसभा के बजट सत्र को फाइनल कर दिया है। हालांकि इस एक फैसले को बाई सर्कुलेशन किया गया, लेकिन इसकी फाइल पर सभी मंत्रियों के हस्ताक्षर थे। अंत में देर रात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पर हस्ताक्षर किए। 25 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा और सीएम जयराम ठाकुर छह मार्च को अपना तीसरा बजट पेश करेंगे। पहले से यही कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली में ही विधानसभा सत्र को लेकर निर्णय होगा और अंततः ऐसा ही हुआ, क्योंकि यह निर्णय कैबिनेट की बैठक में ही होना था और बिना कैबिनेट के इसे तय नहीं किया जा सकता, लिहाजा सरकार के मंत्री भी दिल्ली में ही थे और वहीं निर्णय ले लिया गया। इसके लिए अलग से कैबिनेट बैठक न करके सरकार ने बाई सर्कुलेशन मंत्रियों के हस्ताक्षर ले लिए। अब राज्यपाल अभिभाषण पर निर्णय होना है, जिसके लिए यहां मंत्रिमंडल की बैठक आठ फरवरी के बाद ही होगी, क्योंकि तब तक सीएम व दूसरे मंत्री भी दिल्ली विधानसभा चुनाव से निपटकर आ जाएंगे। सभी मंत्रियों के सामने अभिभाषण पर चर्चा होनी आवश्यक है, जिसके बाद इसे मंजूरी दी जाएगी। बजट सत्र के पहले दिन यानि 25 फरवरी को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अभिभाषण पढ़ेंगे। विधानसभा का बजट सत्र 22 बैठकों का होगा, जो कि पहली अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान बीच में समितियों की बैठकों के लिए अवकाश भी रहेगा, जिसकी तारीख विधानसभा सचिवालय तय करेगा। इसका एक कैलेंडर अभी जारी किया जाना है।

सीएम का तीसरा बजट

यह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का तीसरा बजट होगा। वह अपने कार्यकाल के दो बजट पेश कर चुके हैं और दोनों ही बजट में नई योजनाएं शामिल की गईं। नई योजनाओं में इस बार कितना और इजाफा होता है, यह देखना होगा। यहां अधिकारी बजट की तैयारियों में जुटे हैं, जिसका खाका लगभग तैयार है। आम जनता से भी इसके लिए सुझाव लिए गए हैं, जो कि 1500 से ज्यादा है। इन्हें भी खंगाला जा रहा है। मुख्यमंत्री की दिल्ली में व्यस्तताओं के चलते यहां अधिकारी अपने स्तर पर योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम के लौटने के बाद वह विधानसभा सत्र की तैयारियों व बजटीय प्रारूपों को लेकर व्यस्त हो जाएंगे। फिलहाल सरकारी कुनबा अभी दिल्ली में डटा है, वहीं कुछ अधिकारी भी दिल्ली में ही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App