विधायक बोले … शांता कुमार जी ! पालमपुर ही ले जाइए हवाई अड्डा

By: Feb 19th, 2020 12:19 am

कहा, सांसद किशन कपूर और नैहरिया से बैठक महज ढकोसला

 कांगड़ा –विधायक पवन काजल ने गगल एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर  पूर्व सांसद शांता कुमार द्वारा सांसद किशन कपूर और धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया को कांगड़ा की जनता के साथ बात करने की सलाह को महज ढकोसला करार दिया है। काजल ने कहा कि शांता कुमार ने कभी भी कांगड़ा के लोगों के हितों की पैरवी नहीं की। बात चाहे ओबीसी को आरक्षण की हो या टांडा मेडिकल कालेज को एम्स बनाने और कांगड़ा के विकास की। शांता कुमार ने हमेशा टांग ही अड़ाई है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार की चिंता शांता कुमार को ज्यादा है, लेकिन जब टांडा मेडिकल कालेज को एम्स बनाने की बात चली तो उनके सांसद कार्यकाल में अनदेखी और लापरवाही के चलते एम्स बिलासपुर को चला गया। उस वक्त उन्हें यहां के विकास की याद नहीं आई, जिससे कांगड़ा और चंबा की जनता को भारी नुकसान हुआ। पूर्व कांग्रेस सरकार ने गगल में आईटी पार्क मंजूर किया है, जगह स्वीकृत है, लेकिन सरकार उसको बनाने में टांग अड़ा रही है।  पिछले 30 सालों से  कांगड़ा तहसील चौक में बचत भवन का निर्माण  शांता कुमार नहीं करवा सके, लेकिन गगल में हजारों लोग एयरपोर्ट विस्तार से बेघर होंगे और बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार क्या करेगी इस पर वह चुप हैं। उन्होंने शांता कुमार को पालमपुर में हवाई अड्डे का निर्माण करवाने की सलाह देते हुए कहा कि गगल के लोगों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। मांझी खड्ड पुल से एक इंच भी ज्यादा जमीन सरकार ने लेने की सोची तो इसका अंजाम उसे जनता के आक्रोश से भुगतना पड़ेगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App